शुभम डी पटेल कौन है?(Who is Shubham D Patel)-
शुभम डी पटेल एक निजी दवा कंपनी में रसानज्ञ (Chemist/Scientist) के रूप में कार्यरत हैं वर्तमान में भारत में कई बड़ी निजी दवा कंपनियां हैं वह वर्तमान में Mankind Pharma Ltd. के Quality Control Department मे एक एनालिटिकल रसानज्ञ (Chemist) के रूप में कार्य कर रहे हैं।
शुभम डी पटेल का संक्षिप्त में जीवन परिचय (Shubham D Patel biography in Hindi)-
नाम – शुभम डी पटेल
पिता का नाम- दादू लाल पटेल
माता का नाम- इंद्रकली पटेल
राष्ट्रीयता- भारतीय
जन्म तिथि- 19 जून 2000
जन्म स्थान- शहडोल
धर्म- बौद्ध (हिंदू)
शिक्षा – BSc MSC in pharmaceutical chemistry MA political science LLB honours
पेशा – खोज (research) & पत्रकारिता (Generalism)
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
हॉबी – शिक्षण (Teaching)
शुभम डी पटेल का जन्म और परिवार विवरण-
शुभम डी पटेल का जन्म 19 जून 2000 मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल में हुआ था उनके पिता भारतीय जीवन बीमा(LIC) में एक प्रतिनिधि(Agent) के रूप में कार्यरत है। और उनकी माता एक ग्रहणी है उनका एक भाई भी है जो वर्तमान में उद्योग क्षेत्र स्थापित करने के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।

शुभम डी पटेल की शिक्षा और कैरियर-
शुभम डी पटेल की प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव में हुई थी और वे इंटर के पढ़ाई के लिए अपने गांव से निकलकर ब्यौहारी (शहडोल जिले के एक नगर) में की। और वह स्नातक की पढ़ाई के लिए अपने गृह जिले शहडोल के शंभूनाथ विश्वविद्यालय को चुना। वहां से उन्होंने बैचलर ऑफ साइंस (BSc) की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद वे स्नातकोत्तर के लिए इंदौर जिले का रुख किया यह वही समय था जब पूरा विश्व कोरोना जैसे भयावह वायरस से ग्रसित था। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्नातकोत्तर की शिक्षा दवा विज्ञान (Pharmaceutical chemistry) से करने की सोची। इसके लिए मध्य प्रदेश के सबसे माने-जाने कॉलेज होलकर मॉडल साइंस विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास की और वे इस कोर्स में दाखिला दिया। साथ ही उन्हें राजनीति के बारे में कुछ जानने की ललक थी इसके लिए उन्होंने स्वाध्यायी माध्यम में मास्टर ऑफ आर्ट्स (M.A) राजनीति विज्ञान से की। अभी वह वर्तमान में कानून की पढ़ाई(L.LB Honours) और अपने पेशे को साथ-साथ कर रहे हैं।
शुभम डी पटेल के आदर्श-
शुभम डी पटेल इन सब चीजों के साथ एक अच्छे समाज जागरूक करने वाले भी रहे हैं वह अपनी शिक्षा के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महात्मा बुद्ध से अत्याधिक प्रभावित रहे हैं। उनका मानना है कि वर्तमान के दौर पर सब लोग (सभी राजनीतिक पार्टियां) अंबेडकर को अपना मानने का दिखावा कर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं पर उनके द्वारा कही गई बातों को समाज में अच्छी तरह से लागू नहीं कर रहे हैं यहां तक कि उनके द्वारा बनाए संविधान को अच्छी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। शुभम डी पटेल डॉक्टर अंबेडकर के इस कथन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। “शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा”
भविष्य में शुभम डी पटेल अपने आप को कहां देखते हैं।-
शुभम डी पटेल भविष्य में अपने आप को एक उद्योगपति के रूप में देखना चाहते हैं जिसके लिए प्रयासरत भी हैं उनका कहना है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके कौशल का औने पौने दाम देकर अच्छा उपयोग कर रही हैं अभी तो वह जरूर किसी के लिए कार्य कर रहे हैं पर भविष्य में केवल अपने लिए काम करेंगे जिसकी पहल उन्होंने अपनी तरफ से कर चुकी हैं वर्तमान में वह अपने छोटे भाई के साथ मिलकर डी इंटरप्राइजेज (D Enterprises) की शुरुआत की है जो सर्वप्रथम विनिर्माण के क्षेत्र में कार्य करेगी। उनका कहना है।
मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल की तलाश कर
मिल जाए वह दरिया तो समंदर की तलाश कर हर शीशा टूट जाता है पत्थर की चोट से
पत्थर ही टूट जाए वह शीशा तलाश कर। छोटी सफलताओं से तेरा क्या हुआ सदियां गुजर गई, दुनिया तेरे बदल दे वो सफलता तलाश कर।